-->

दंगल चैनल के सीरियल कैसा है ये रिश्ता अंजाना में दिखेगी साची तिवारी अनमोल के किरदार में

दंगल चैनल के सीरियल कैसा है ये रिश्ता अंजाना में दिखेगी साची तिवारी अनमोल के किरदार में


 दंगल चैनल के सीरियल कैसा है ये रिश्ता अनजाना में दिखेगी साची तिवारी अनमोल के किरदार में, टीवी सीरियल कैसा है यह रिश्ता मैं दिखेगी साची तिवारी अनमोल के किरदार मे यह धारावाहिक 26 जून से सोमवार से शनिवार शाम 7:00 बजे दंगल चैनल पर दिखेगा,साची इस सीरियल में मुख्य भूमिका में नजर आएगी उन्होंने लोगों से विनती की है अपना प्यार और आशीर्वाद जैसे लोगों उन्हे पहले से देते आ रहे हैं वैसे ही अपना प्यार और आशीर्वाद इस शो में भी दे, उन्होंने लोगों से कहा है उनका किरदार इस शो में बिल्कुल अलग है और और दर्शकों को पसंद आएगा, महज 3 साल की उम्र से साची अभिनय के क्षेत्र में काम कर रही हैं उन्होंने बहुत से बड़े-बड़े कलाकार और शो में काम किया है,साची के पिताजी मुंबई में ही रहते हैं वही मां गृहणी साची का छोटा भाई आन तिवारी भी अभिनय के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं कहते हैं न कि प्रतिभा की सही उम्र की मोहताज नहीं होती यह कहावत इस पर फिट बैठती है, इसी कड़ी में इनका नया धारावाहिक दंगल चैनल पर कैसा है ये रिश्ता अनजाना 26 जून से सोमवार से शनिवार शाम 7:00 बजे आने वाला है

0 Response to "दंगल चैनल के सीरियल कैसा है ये रिश्ता अंजाना में दिखेगी साची तिवारी अनमोल के किरदार में"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article