
हितैषी हैप्पीनेस सोसाइटी के द्वारा विश्व मादक पदार्थ एवन तस्करी निषेध दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई डॉ बिंदा सिंह
हितैषी हैप्पीनेस सोसाइटी के द्वारा विश्व मादक पदार्थ उपयोग एवं तस्करी निषेध दिवस मे मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई पटना की प्रसिद्ध क्लिनिकल मनोचिकित्सक डॉ बिंदा सिंह, उन्होंने इस मौके पर कहा आज पूरी दुनिया मे युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं युवा वर्ग जिस तरह नशे की चपेट में आ रहे हैं वह बहुत ही सोचने का विषय है नशा करने वाले व्यक्ति का दिमाग और उसका शरीर बस में नहीं रहता नशा आदमी को शारीरिक परिवारिक मानसिक और आर्थिक सभी तरह से कमजोर कर देता है उन्होंने कहा कि नशा किसी समस्या का समाधान नहीं है ना यह किसी तनाव को कम करता है बच्चों के प्रति बढ़ते नशे की लत को देखकर उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त की उन्होंने का समुचित इलाज काउंसलिंग और परिवारिक सपोर्ट से नशे की लत से लोग बाहर आ सकते हैं उन्होंने कहा नशा सिर्फ नाश करता है, आने वाली पीढ़ी को खत्म करता है इसलिए नशे को कहे ना
0 Response to "हितैषी हैप्पीनेस सोसाइटी के द्वारा विश्व मादक पदार्थ एवन तस्करी निषेध दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई डॉ बिंदा सिंह"
एक टिप्पणी भेजें