-->

17 जून को रात्रि में पटना नगर निगम कर्मियों का होगा मॉक ड्रिल

17 जून को रात्रि में पटना नगर निगम कर्मियों का होगा मॉक ड्रिल


*17 जून को रात्रि में पटना नगर निगम कर्मियों का होगा मॉक ड्रिल*

*शहर की सफाई एवं संप हाउस पर कर्मियों के कार्यों की होगी रिस्पांस टाइम की मॉनिटरिंग*

पटना नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा कर्मियों का आज *मॉक ड्रिल* का आयोजित किया जा रहा है। आज शनिवार को रात्रि 11 बजे से बोरिंग रोड चौराहे से विशेष रूप से टीम द्वारा शुरू किया जाएगा। *मॉक ड्रिल के माध्यम से रात्रि में सफाई व्यवस्था एवं संप हाउस कर्मियों के कार्यो का जायजा लिया जाएगा एवं उनके रियल टाइम की मॉनिटरिंग की जाएगी।* गौरतलब है कि *मॉनसून के पहले से ही नाला उड़ाही एवं सफाई व्यवस्था को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जा चुका है। इसके साथ ही जमीनी स्तर पर जल निकासी में आ रही परेशानी, नाला उड़ाही की गुणवत्ता तथा तकनीकी पहलुओं की जांच भी पदाधिकारियों द्वारा विशेष रुप से की जाएगी।*

*सफाई एवं जलनिकासी के संसाधनों के उपयोग की होगी जांच*

*मॉक ड्रील के दौरान पटना नगर निगम द्वारा स्वीपिंग मशीन द्वारा सड़को की धुलाई, सफाई कर्मियों की उपस्थिति एवं कार्य के दौरान मानकों का पालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच की जाएगी।* गौरतलब है कि सभी अंचलों में सफाई के सभी संसाधन, मशीनें एवं मानसून के दौरान जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए पर्याप्त संसाधन पूर्व में ही उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। इसके साथ ही *क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम )* के जोनल ऑफिसर, डीपीएस पर नियुक्त पदाधिकारियों भी मॉकड्रील के दौरान अलर्ट मोड पर मौजूद रहेंगे।

0 Response to "17 जून को रात्रि में पटना नगर निगम कर्मियों का होगा मॉक ड्रिल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article