
मुरली लालवानी द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म "ये है स्वर्ग हमारा" 25 जुलाई सिनेमाघरों में होगी रिलीज
*मुरली लालवानी द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म "ये है स्वर्ग हमारा" 25 जुलाई सिनेमाघरों में होगी रिलीज*
*एक पारिवारिक फ़िल्म,जिसे आप परिवार के साथ सिनेमा घर में बैठ कर देख सकते हैं , साथ में रोमांस और एक्शन का जबरदस्त तड़का भी देखने को मिलेगा*
सुरेंद्र सुरेश चौधरी/मुंबई पटना /24 जुलाई 2025 :: भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए सावन मास एक खास सौगात लेकर आ रहा है। 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में अमृता आर्ट्स के बैनर तले बनी और मुरली लालवानी द्वारा लिखित एवं निर्देशित भोजपुरी फिल्म "ये है स्वर्ग हमारा" रिलीज हो रही है.
इस फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक फ़िल्म होगी , जिसे आप परिवार के साथ सिनेमा घर में बैठ कर देख सकते हैं , साथ में रोमांस और एक्शन का जबरदस्त तड़का भी देखने को मिलेगा।
इस फिल्म की शूटिंग बिहार के सुपौल और नेपाल के बॉर्डर के कई खूबसूरत लोकेशन पर की गई है.
फ़िल्म में अभिनय सम्राट कुणाल सिंह के अलावा राज यादव , विमल पांडेय , उमेश सिंह , अंकिता तिवारी रिद्धिमा सिंह, अर्जुन सिंह , रूपा मिश्रा , सीमा गुप्ता , बाला साहब खलनायक , विक्की बादशाह आदि कलाकारों ने अपने किया है.
इसके साथ ही इस फ़िल्म में नज़र आएंगे उभरते हुए सितारे डिजिटल स्टार सौरभ शर्मा भी नजर आएंगे .
इस फ़िल्म संगीतकार राजा भोजपुरिया है और कैमरामैन विकास पांडेय. डांस मास्टर कुमार प्रितम हैं . एडिटर राकेश महतो हैं. फ़िल्म में एक्शन दिया हैं आर के श्री ने और प्रोडक्शन मैनेजर सुमन गुप्ता एवं प्रोडक्शन कंट्रोलर लक्की पाटिल हैं.
फ़िल्म को रिलीज कर रहे है बब्बन कुमार सिन्हा (बी आर फ़िल्म).
अमृता आर्ट्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक मुरली लालवानी ने अपने निर्देशन से फिल्म में ज़ीवंतता प्रदान कर दिया हैं, उन्होंने अपने निर्देशन की क्षमता की बदौलत नए कलाकारों से भी इतना बेहतर अभिनय करवाया है कि आपको लगेगा ही नहीं कि ये नए कलाकार हैं. उन्होंने इस फिल्म में बिहार के कई कलाकारों को अभिनय करने का मौका भी प्रदान किया है.
जल्द ही उनके दूसरी हारर फिल्म "सन्नाटा" फ्लोर पर जाने को तैयार है, जिसमे अविनाश शाही, कुणाल सिंह,सौरभ शर्मा एवं श्रुति रॉव कलाकार होंगे.
0 Response to "मुरली लालवानी द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म "ये है स्वर्ग हमारा" 25 जुलाई सिनेमाघरों में होगी रिलीज"
एक टिप्पणी भेजें