
महिला इमदाद कमिटी राजभवन पटना के द्वारा मुजफ्फरपुर मे क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन
महिला इमदाद कमिटी राजभवन पटना के द्वारा मुजफ्फरपुर मे क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन
महिला इमदाद कमिटी, राजभवन पटना (बिहार) के द्वारा S.S विद्यापीठ फरदोगोला, ग्राउंड मुजफ्फरपुर मे S.S विद्यापीठ और शुभम स्पेशल स्कूल के बीच और बिहार ब्लाइंड एसोसिएशन ग्रुप ए और ग्रुप बी के बीच किया गया क्रिकेट मैच का आयोजन,महिला इमदाद कमेटी के ओर से शुभम ब्लाइंड स्कूल को दो गेट उपहार स्वरूप दिया गया इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की अध्यक्ष डॉ.संगीता अग्रवाल,जिला विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम,महिला इमदाद कमिटी की सचिव डॉ पूनम चौधरी, डॉक्टर बिंदा सिंह, वाइस प्रेसिडेंट ममता मल्होत्रा,श्रीमती रीता सिंह ने पूरी क्रिकेट टीम को अपनी शुभकामनाएं दी
0 Response to "महिला इमदाद कमिटी राजभवन पटना के द्वारा मुजफ्फरपुर मे क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें