-->

पटना जिला अंतर्गत बिहार राज्य पंचायत परिषद ना 01 में धानुक एकता मंच बिहार प्रदेश की एकदिवसीय बैठक संपन्न हुई।

पटना जिला अंतर्गत बिहार राज्य पंचायत परिषद ना 01 में धानुक एकता मंच बिहार प्रदेश की एकदिवसीय बैठक संपन्न हुई।

 

पटना जिला अंतर्गत बिहार राज्य पंचायत परिषद ना 01 में धानुक एकता मंच बिहार प्रदेश की एकदिवसीय बैठक संपन्न हुई।  इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मुकेश धानुक उर्फ अरमान  देव जी द्वारा किया गया । इस सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में धानुको की आबादी लगभग 12% के बावजूद बिहार सरकार द्वारा हमारी जाति की संख्या जाति की संख्या मात्र 2.13 प्रतिशत दिखाया गया। इसकी घोर निंदा करते हुए संगठन के माध्यम से पूरे बिहार प्रदेश में 38 जिलों को एक दिवसीय बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि जिस सरकार ने हमारे 12प्रतिशत की आबादी पर कुर्सी काबिज़ किए हुए हैं। बो कुर्सी का अधिकार धनिकों की होनी चाहिए ।इस लिए आने वाले समय में एक नई पार्टी का निर्माण करने पर बल दिया। जिससे कि सामाजिक विकास हो सके ।और अति पिछड़ी ,  पिछड़ी ,  अल्पसंख्यक  ,  दलित , महादलित ,शोषित वंचित  वर्ग को कुछ दबंग सामंतवादियों द्वारा शोषित किया जाता है। उसी को लेकर यह संगठन एक राजनीतिक रूपरेखा तैयार किया जा रहा है ।इस बैठक में अरविंद धानुक प्रदेश महासचिव, ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कई जिलों से कई प्रखंडों में धानुक  जाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जाते है। जिसका घोर  निंदा किया । परमानंद धानुक  प्रदेश महासचिव,  रामदास धानुक प्रदेश महासचिव , सर्वेंद्र धानुक प्रदेश उपाध्याय, संतोष कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार धानुक प्रदेश उपाध्यक्ष  , अमीत कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष , चंदन कुमार प्रदेश प्रिंट मीडिया,  एवं अमोद कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी धानुक एकता मंच बिहार ने सभा को संबोधित किया , इस अवसर पर धानुक समाज से लगभग सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

0 Response to "पटना जिला अंतर्गत बिहार राज्य पंचायत परिषद ना 01 में धानुक एकता मंच बिहार प्रदेश की एकदिवसीय बैठक संपन्न हुई।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article