
गुरुग्राम में एक अति आधुनिक सभी सुविधाओं से लैस शुभ बैंक्वेट्स का शुभारंभ किया गया
गुरुग्राम में एक अति आधुनिक सभी सुविधाओं से लैस शुभ बैंक्वेट्स का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर ऑल इंडिया टेंट डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव राष्ट्रीय अनिल राव ने 100 परिवार पूजा अर्चना कर इसकी विधवा शुरुआत की इस बैंक्विट हॉल में सभी आधुनिक सुविधाएं दी गई है ताकि लोग यहां शादी जन्मदिन और बड़ी-बड़ी पार्टियों कर सके श्री राम ने पूजा अर्चना करने के बाद कहा कि अब सैया के समय कुछ दिनों बाद प्रारंभ होगी और सभी बैंक्वेट्स हॉल में गाजियाबाद जी के साथ शादियां होगी तो मोहनपुरा की खुशनुमा होगा उन्होंने कोरोना कल का जिक्र करते हुए कहा कि उसे दौरान हमारे पूरे भारत के टेंट मालिकों को काफी घाटा उठाना पड़ा था और इसका स और हम लोगों को काफी आर्थिक छाती के रूप में झेलनी पड़ी अब समय आ गया है की शुभ लग्न शुरू हो और सबों का कारोबार अच्छा चल और शुभ कार्य हो हम लोग उचित दर पर बैंक्वेट्स हॉल में सभी सुविधाएं देकर बिटिया की शादी करते हैं और शुभ सुविधा भी करते हैं
0 Response to "गुरुग्राम में एक अति आधुनिक सभी सुविधाओं से लैस शुभ बैंक्वेट्स का शुभारंभ किया गया"
एक टिप्पणी भेजें