
आपदा में सहायता करना और दुःख बाँटना जनप्रतिनिधियों का धर्म भी कर्तब्य भी - प्रो0 विनय चौधरी
आपदा में सहायता करना और दुःख बाँटना जनप्रतिनिधियों का धर्म भी कर्तब्य भी - प्रो0 विनय चौधरी
दुनियां के हर धर्म और मजहब में असहाय और पीड़ितों की सहायता करना तथा उसे हर तरह से मदद करना धर्म का सबसे सुगम रास्ता बताया गया है जबकि शास्त्रो की मान्यताओं के साथ साथ भारतीय संबिधान में भी इस बात का स्पस्ट उल्लेख है की आपदपीरितो की सहायता करना हर जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता का नैतिक दायित्व बनता है। मेरे सामाजिक जीवन का मूल उद्देश्य है की जरूरतमंदो की मदद करें तथा उनके दुःख में सहभागी बने।
बेनीपुर के विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रो0 विनय कुमार चौधरी ने बेनीपुर नगर परिषद् बरानाथ मुशहरी वार्ड 7 के तालाब में डूबकर मृतक रौशनी कुमारी के आश्रित किरण देवी को 4 लाख रूपये का आपदा सहायता राशि का चेक सौपने के बाद उपरोक्त बातें कही।
विधयाक प्रो0 चौधरी ने आपदा से पीड़ित आमजनों की सेवा और सहायता को अपने जीवन का मूलमन्त्र बताते हुए कहा की आज की परिषथिति में अधिकार और पद का रौब दिखाना सामाजिक जीवन का अहम हिस्सा बन गया है जबकि जनप्रतिनिधि अपने पद के निहित उसमे छुपे कर्तव्यों का पालन करना उचित नही समझते। विधायक प्रो0 चौधरी ने सामाजिक जीवन के परिदृश्य में जेपी एवं लोहिया के संदेशों को उद्धृत करते हुए कहा की कमजोर समय के सताये आपदा से पीड़ित जैसे लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करनेबाले शासक ही साम्राज्य का अधिकारी होता है बिहार के सीएम लोहिया जेपी के इन सिधांतो को अक्षरशः पूरा करते है। विधायक प्रो0 चौधरी ने बिहार की नितीश सरकार के आपदा निति की जमकर सराहना करते हुए कहा की बिहार देश का पहला राज्य है जहाँ किसी भी आपदा से मौत होने उचित सहायता का प्रावधान है। विधायक प्रो0 चौधरी ने नितीश कुमार के बिहार मॉडल को देश स्तर पर श्रेष्ठ शासन का उदाहरण बताते हुए कहा की सड़क स्वास्थ्य शिक्षा मनोरंजन आधारभूत संरचना सहित विकास का कोई ऐसा अय्याम नही है जिसमे नितीश कुमार की सोच ने देश स्तर पर एक उदाहरण नही बना हो। इस मौके पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष शंभु नाथ झा, बेनीपुर प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, बेनीपुर अंचलाधिकारी रविकांत सिंह, शोमेन्द्र झा, वार्ड-7 प्रतिनिधि सुधीर महतो,श्याम सुंदर सदा, मोहन सदा,रामसरण सदा,विजय सदा, मोहन सदा, जलधर सदा आदि लोग मौजूद थे।
0 Response to "आपदा में सहायता करना और दुःख बाँटना जनप्रतिनिधियों का धर्म भी कर्तब्य भी - प्रो0 विनय चौधरी"
एक टिप्पणी भेजें