.jpeg)
भारतीय आन-वान-शान के महानायक महाराणा प्रताप का नाम भारतीय
जयंती पर महाराणा प्रताप को किया नमन
पटना, भारतीय आन-वान-शान के महानायक महाराणा प्रताप का नाम भारतीय इतिहास में बड़े ही आदर से लिया जाता है। अपनी तलवार से दुश्मनों को एक झटके में घोड़े सहित दो टुकड़े करने वाले, वीरों के वीर महावीर महाराणा प्रताप की जयंती सहायक शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा राजकीयकृत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दादरमंडी, गुलजारबाग, पटना में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई व नमन किया गया।
0 Response to " भारतीय आन-वान-शान के महानायक महाराणा प्रताप का नाम भारतीय"
एक टिप्पणी भेजें