
बधिर महिला फाउंडेशन ऑफ बिहार के द्वारा आशादीप में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
आज दिनांक 09-03-2025 को बधिर महिला फाउडेशन ऑफ बिहार के द्वारा आशादीप के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर डा. पूनम चौधरी, चीफ गेस्ट CRC पटना की डॉयरेक्टर प्रियदर्शिनी, संस्था की सचिव सुषमा तिर्की संस्था की अध्यक्ष पूनम सिन्हा मौजूद थी।
चीफ गेस्ट तथा गेस्ट ऑफ आनर के द्वारा अपने खुबसूरत शब्दों से बधिर महिलाओं की हौसलाअफजाई की।
बधिर महिलाओं ने रैंप वॉक, होली गीत पर डांस, ग्लास बोतल पेंटिंग, ऑइसकीम स्टीक से सुन्दर कलाकृतियों तथा ड्रामा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की मेजबानी संस्था की सचिव सुषमा तिर्की तथा द्वभाषिया किशोरी जी के द्वारा किया गया।
0 Response to "बधिर महिला फाउंडेशन ऑफ बिहार के द्वारा आशादीप में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस"
एक टिप्पणी भेजें