-->

उत्तराखंड में कुमारी जूही सिन्हा को मिला राष्ट्रीय सम्मान

उत्तराखंड में कुमारी जूही सिन्हा को मिला राष्ट्रीय सम्मान


 *उत्तराखंड में कुमारी जूही सिन्हा को मिला राष्ट्रीय सम्मान*

समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ब्रेली इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग पटना बिहार की सचिव समाज सेविका कुमारी जूही सिन्हा को देवभूमि उत्तराखंड की धरती ऋषिकेश में *ब्लड डोनर्स इन ऋषिकेश संस्था* के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मेयर अनीता मंगाई के हाथों राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया !

       सम्मान समारोह में संबोधन के दौरान कुमारी जूही सिन्हा ने कहा कि मैं अपने संस्था के माध्यम से दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्हें ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाकर उन्हें प्रशिक्षित भी करती हूं , जिसमें कई लोगों को जॉब भी मिला और वो अपने दिव्यांगता के अभिशाप से बाहर आ चुके हैं !


मैं वर्तमान समय में संकल्पित होकर बिहार के गरीब और दिव्यांग तथा असहाय एवं कमजोर लोगों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए *नया बिहार बढ़ता बिहार* अभियान को सभी संस्थानो में चला रही हूं !


कुमारी जूही सिन्हा ने आगे बताया कि बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने कुछ दिन पहले सरकार के एक महत्वपूर्ण  कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री बाल थैलेसीमिया योजना की स्वीकृति देकर  थैलेसीमिया पीड़ित दिव्यांग बच्चों के साथ उनके पूरे परिवार पर उपकार कर मानवता का मान बढ़ाया है !


ऐसे रक्त से संबंधित दिव्यांग बच्चों के जांच और रक्त की आवश्यकता लगातार बढ़ती जाती है जो रक्त के अभाव में ऐसे बच्चे ज्यादा दिनों तक धरती पर जीवित नहीं रह पाते थे ,रक्त दाताओं के अनुरोध पर बिहार सरकार के अहम फैसले पूरे देश में होनी चाहिए , ताकि थैलेसीमिया से पीड़ित दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़कर आगे बढ़ाया जा सके !


मैं जो ब्लड डोनेट करती हूं और ऐसे बच्चों के लिए ब्लड के उपलब्ध कराने में ज्यादा बढ़ - चढ़ कर भाग लेती हूं , इसलिए की ब्लड के अभाव में कोई बच्चे जिंदगी और मौत से निकल पाए ।


आज मुझे दैवीय शक्ति की भूमि उत्तराखंड में राष्ट्रीय सम्मान मिली मैं संस्था के प्रति आभार प्रकट करती हूं और आयोजकों को बिहार की ओर से हार्दिक अभिनंदन और स्वागत के साथ धन्यवाद करती हूं  !


इस आयोजित कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों समाजसेवी के ‌अलावे‌ दर्शक दीर्घा एवं मंच पर मुख्य अतिथि मेयर अनीता मंगाई , स्थानीय जिला पंचायत सदस्य संजीव सिंह चौहान, पंकज जुगलान, करण पंडित, गोविंद सिंह रावत, ब्लड मोटीवेटर नरेंद्र सिंह नेगी जी, रोहित बिजलवान जी आदि मौजूद थे !

0 Response to "उत्तराखंड में कुमारी जूही सिन्हा को मिला राष्ट्रीय सम्मान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article