-->

नया बिहार_बढ़ता बिहार कार्यक्रम चर्चा का विषय

नया बिहार_बढ़ता बिहार कार्यक्रम चर्चा का विषय


 *नया बिहार_बढ़ता बिहार कार्यक्रम चर्चा का विषय*

दिव्यांगों के कल्याण हेतु समर्पित संस्था ब्रैली इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड ट्रेनिंग पटना की संस्थापक एवं सचिव कुमारी जूही सिन्हा के कार्यों को लेकर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश कुमार पटेल से खास मुलाकात हुई !

 कुमारी जूही सिन्हा ने बताया कि नया बिहार _ बढ़ता बिहार के संकल्प को लेकर बच्चों के मुक्त शिक्षा के लिए मैं कार्य कर रही हूं ! दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मुक्त शिक्षा को प्रभावी बनाए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई ! उन्होंने बताया कि हमारी योजना संपूर्ण बिहार के लिए बनाई गई है और कुछ-कुछ जिलों में हमारा यह कार्य चल भी रहा है ! चाहे सरकारी नौकरी हो, स्वरोजगार हो अथवा खेल हो, हम हर क्षेत्र में दिव्यांगों को सशक्त कर रहे हैं और उन्हें अच्छा प्रशिक्षण भी मुहैया करवा रहे हैं !

0 Response to "नया बिहार_बढ़ता बिहार कार्यक्रम चर्चा का विषय"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article