-->

मुख्य सचिव ने किया नाबार्ड के चार जिला विकासकार्यालयों का उद्घाटन

मुख्य सचिव ने किया नाबार्ड के चार जिला विकासकार्यालयों का उद्घाटन


 मुख्य सचिव ने किया नाबार्ड के चार जिला विकासकार्यालयों का उद्घाटन

नाबार्डने बिहार राज्य के चार जिलों में नए जिला विकास कार्यालय खोले हैं। ये जिले हैं अररिया, खगड़िया, बांका और सुपौल। इन कार्यालयों के खुलने से राज्य में नाबार्ड के जिला विकास कार्यालयों की कुल संख्या 27 से बढ़कर 31 हो गई है। बुधवार दिनांक 14 अगस्त 2024 को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक समारोह में मुख्य सचिव, बिहार

सरकार श्री ब्रजेश मेहरोत्रा ने इन चारों कार्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन किया। समारोह के दौरान राज्य के विकास आयुक्त श्री चैतन्य प्रसाद, भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक श्री सुजीत कुमार अरविंद, वित्त सचिव, बिहार श्री लोकेश कुमार सिंह, वित्त सचिव (व्यय) श्री दीपक आनंद एवं भारतीय स्टेट बैंक के

मुख्य महाप्रबंधक श्री वी के बंगाराजू भी उपस्थित रहे और अपने विचार प्रकट किए।

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री बिनय कुमार सिन्हा ने कृषि और ग्रामीण विकास में नाबार्ड की भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि नाबार्ड का जिला विकास कार्यालय एकल अधिकारी कार्यालय होता है और जिले की ऋण आयोजना एवं अनुश्रवण, हितधारकों का क्षमता संवर्धन एवं नवोन्मेषी परियोजनाओं का कार्यान्वयन इस कार्यालय की प्रमुख जिम्मेवारियों में शामिल है। उन्होंने यह भी बताया की जिन जिलों में नए कार्यालय खोले जा रहे हैं वे जिले या तो आकांक्षी हैं या कम ऋण वितरण वाले जिलों की सूची में शामिल है।


सभा को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने इन कार्यालयों के उद्घाटन के लिए नाबार्ड को बधाई दी। उन्होने राज्य के कृषि एवं ग्रामीण विकास में नाबार्ड द्वारा निभाई जा रही भूमिका की सराहना की और उम्मीद जताई की इनजिलोंकी ऋण आयोजना एवं अनुश्रवण का कार्य अब बेहतर हो सकेगा जिससे इन जिलों के कृषि एवं ग्रामीण विकास को बल मिल सकेगा। उन्होंने नाबार्ड से यह भी अनुरोध किया कि राज्य के शेष सात जिलों में भी जिला विकास कार्यालय स्थापित किए जाएँ।


कार्यक्रम के दौरान इन चारों जिले के जिला पदाधिकारी, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भी ऑनलाइन जुड़े रहे। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक नाबार्ड, श्रीमती अनामिका ने धन्यवाद ज्ञापन किया


इस अवसर पर चारों जिलों में भी अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जिला स्तरीय पदाधिकारियों, बैंक अधिकारियों एवं आमजनों की भी भागीदारी रही।

0 Response to "मुख्य सचिव ने किया नाबार्ड के चार जिला विकासकार्यालयों का उद्घाटन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article