
Lets Inspire Bihar के अंतर्गत भागलपुर अध्याय द्वारा निशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया
*Let's Inspire Bihar* के अंतर्गत *भागलपुर अध्याय* द्वारा आज जिछो चौक, बायपास रोड, भागलपुर में *नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर* का आयोजन किया गया जिसमें भागलपुर, पटना एवं दिल्ली से विभिन्न रोग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया । कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद भागलपुर के अध्यक्ष श्री मिथुन यादव जी एवं जिला परिषद सदस्य श्रीमती दिव्या सिंह जी ने संयुक्त रूप से किया ।
लेट्स इंस्पायर बिहार भागलपुर अध्याय के मुख्य समन्वयक श्री अंशु सिंह जी के मार्गदर्शन में, समाजसेवी देवेंद्र भारती जी के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । लेट्स इंस्पायर बिहार पटना टीम के मुख्य समन्वयक ओ पी सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में भारी वर्षा के पश्चात भी लगभग ढ़ाई सौ मरीज विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे थे जिन्हें डॉक्टर का उचित परामर्श मिला साथ ही निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं । लेट्स इंस्पायर बिहार भागलपुर अध्याय के सदस्य अमित कौशिक, सौरभ झा, कुणाल सिंह, सुभम झा, आशुतोष सिंह , सारिका प्रियदर्शी, शिवम झा, सुप्रिया सिंह, सत्यम भारती, पूर्णेंदु सहित अनेक सदस्य शिविर में सम्मिलित हुए । भागलपुर अध्याय द्वारा निरंतर अनेक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है । करना है हर ग्राम-नगर के जन-जन तक प्रेरणा का प्रसार ! *आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार !*
0 Response to "Lets Inspire Bihar के अंतर्गत भागलपुर अध्याय द्वारा निशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें