
समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी का अथमलगोला में हुआ भव्य स्वागत
समस्तीपुर की लोकसभा सांसद शाम्भवी चौधरी मंगलवार की सुबह जमुई जाने के क्रम में पटना जिले के अथमलगोला प्रखंड में अथमलगोला स्टेशन काली मंदिर स्थित काशी विश्वनाथ महादेश्वर मंदिर के पुरोहित आचार्य विकास पाठक के अनुरोध पर उनके आवास पर पहुंची। जहां पहले से उपस्थित कार्यकर्ताओं व ग्रामीण जनता नें उनका भव्य स्वागत किया।इस स्वागत में आचार्य विकास पाठक नें सांसद को काशी विश्वनाथ का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।सांसद यहाँ पहुंचकर बहुत प्रफूल्लित नजर आई और कहा की मोदी 3.0 की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके प्रयास की सरकार है।
उन्होने कहा बतौर सांसद जनहित के हर कार्य में गति प्रदान करती रहूंगी।संसद में महिलाओं व युवाओं के लिए आवाज उठाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने आगे कहा की मैं एक मजबूत आवाज बनने की कोशिश करूगीं।और सबके लिए मेरे कार्यालय के दरवाजे खुले मिलेंगे।आचार्य विकास जी से मेरे पिता श्री अशोक चौधरी का पूराना रिश्ता है। ये जब बुलायेंगे मैं आती रहूंगी।मौके पर शायन कुणाल भी उपस्थित थे,स्वागतकर्त्ताओं में अखिलेश सिंह,बब्न सिंह,अमन सिंह,गोपी सिंह,चन्द्रमोहन कुमार,संतोष कुमार सिंह,मोंटी सिंह,पत्रकार प्रिया सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण जनता उपस्थित थी।
0 Response to "समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी का अथमलगोला में हुआ भव्य स्वागत"
एक टिप्पणी भेजें