-->

आज नागार्जुन उमेश संस्कृत महाविद्यालय, तरौनी, दरभंगा में विगत 02.07.2024 से चल रहे संस्कृत सम्भाषण शिविर का समापन 11.07.2024 को हुआ

आज नागार्जुन उमेश संस्कृत महाविद्यालय, तरौनी, दरभंगा में विगत 02.07.2024 से चल रहे संस्कृत सम्भाषण शिविर का समापन 11.07.2024 को हुआ

 


आज नागार्जुन उमेश संस्कृत महाविद्यालय, तरौनी, दरभंगा में विगत 02.07.2024 से चल रहे संस्कृत सम्भाषण शिविर का समापन 11.07.2024 को हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ.रामसंयोग राय एवं संयोजक दर्शनविषयक सहायक-प्राचार्य डॉ.छबिलाल न्यौपाने तथा प्रशिक्षण प्रमुख डॉ.वीरसनातन पूर्णेन्दु राय थे। इस शिविर में महाविद्यालय में अध्ययनरत उपशास्त्री तथा शास्त्री कक्षा के छात्र-छात्राओं, पूर्वछात्रों के साथ साथ तरौनी ग्रामवासी छात्रों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें सभी छात्रों को संस्कृत सम्भाषण करने का अभ्यास करवाया गया। 

शिविर के अन्तिम दिन समापन सत्र में मुख्यातिथि के रूप में अभ्यागत दरभंगा जिला परिषद अध्यक्षा माननीया श्रीमती सीता देवी का महाविद्यालय परिवार ने स्वागत अभिनन्दन मिथिलांचल परम्परा के अनुसार पाग, चादर, दुपट्टा से किया। उन्होंने कहा संस्कृत मातृभाषा थी और सम्भाषण के माध्यम से यह जनभाषा बनेगी। हमें अपने परिवार में बच्चों को संस्कृत बोलने के लिये प्रेरित करना चाहिये तथा नागार्जुन उमेश संस्कृत महाविद्यालय में पढ़ने के लिए बच्चों को संस्कार संवर्धन के लिए जरूर नामांकन करायें ताकि इस महाविद्यालय से नागार्जुन की धरती से उज्ज्वल संस्कार को सीख सकें। यह महाविद्यालय प्रकृति के शान्त एवं मनोरम परिवेश में अवस्थित है यहाँ आकर मुझे सुखद अनुभूति हुई। संस्कृत और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संकल्पित यह महाविद्यालय है। प्रगति के पथ पर अग्रेसर हेतु इसके प्रति मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ हैं। उन्होंने महिला छात्रावास के जीर्णोद्धार हेतु पूर्ण रूपसे आश्वासन दिया। कहा कि इसका उद्धार हमारे करकमलों से सम्भव प्रतीत होता है।

विशिष्टातिथि के रूप में उपस्थित दरभंगा जिला पार्षद सदस्य अमरनाथ शर्मा ने छात्रों को उद्बोधित करते हुए कहा कि संस्कृत जनभाषा बने इसके लिए सम्भाषण शिविर प्रत्येक माह चलनी चाहिए।

इस शिविर के प्रशिक्षण प्रमुख डॉ.वीरसनातन पूर्णेन्दु राय के निर्देशन में महाविद्यालय के अन्य शिक्षक - डॉ.विभूतिनाथ झा, डॉ.रेणु झा, डॉ.सरस्वतीकुमारी तथा डॉ. रेणु झा ने भी शिविर में प्रशिक्षण करवाया। 

उक्त शिविर को सुचारु व्यवस्थित रूप से संचालन करने के लिए महाविद्यालय के शिक्षक डॉ.सरिताकुमारी, डॉ.नियतिकुमारी तथा डॉ.नीतेश कुमार मिश्र ने व्यवस्थापन संभाला वहीं महाविद्यालय के शिक्षकेतरकर्मी श्री मुकुन्द कुमार ने लिपिकीय कार्य को सम्पन्न किया उक्त संस्कृत भाषा सम्भाषण शिविर में महाविद्यालय और समाजपक्ष से कुल 90 प्रशिक्षुओं ने भाग ग्रहण किया जिसमें श्रुतिप्रिया, कबीरदास, अंजू, नीतीश(राजा), अभिनव, मीनू, आरती, छोटी, सृष्टि, अंजलि, प्रभुसहनी, सुरेशसहनी, बालकृष्ण, अनु, पूजा, अरविन्द, सुमितपासवान, लक्ष्मी, पुष्पांजलि, आदित्य, राजकुमारझा, वीणापाणि आदि ने संस्कृतसम्भाषणशिविर का अनुभव व्यक्त किया।

0 Response to "आज नागार्जुन उमेश संस्कृत महाविद्यालय, तरौनी, दरभंगा में विगत 02.07.2024 से चल रहे संस्कृत सम्भाषण शिविर का समापन 11.07.2024 को हुआ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article