
बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना के सभागार में महाकवि काशीनाथ पाण्डेय जी की जयंती पर काव्य -पाठ एवं गीत गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
*बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन*, पटना के सभागार में महाकवि काशीनाथ पाण्डेय जी की जयंती पर आयोजित *काव्य-पाठ एवं गीत-गायन प्रतियोगिता* में *Let's Inspire Bihar* के अंतर्गत विदुषियों द्वारा आर्थिक रूप से वंचित विद्यार्थियों के हितार्थ संचालित निःशुल्क *गार्गी पाठशाला* में अध्ययनरत चयनित *विद्यार्थियों ने भी शिक्षिका नम्रता कुमारी के नेतृत्व में भाग लिया*,गार्गी पाठशाला के *तीन विद्यार्थियों को* उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु इस अवसर पर *पुरस्कार भी मिला* । शेष विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा । इस प्रतियोगिता में पटना के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों ने भी भाग लिया था, उसमें गीत-गायन में गार्गी पाठशाला की शिवानी को प्रथम पुरस्कार, काव्य-पाठ में शिवम को प्रथम पुरस्कार और काव्य-पाठ में ही रीति को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
0 Response to "बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना के सभागार में महाकवि काशीनाथ पाण्डेय जी की जयंती पर काव्य -पाठ एवं गीत गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें