-->

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार राज्य इकाई के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार राज्य इकाई के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट


हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार राज्य इकाई के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट 

पटना : हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार राज्य इकाई के राज्य मुख्य आयुक्त-डॉ आनंद कुमार की अगुवाई में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार राज्य इकाई के निम्नलिखित व्यक्तियों का शिष्टमंडल दल वरुण कुमार सिंह - राज्य सचिव, अनामिका सिंह (विधान परिषद सदस्य) - राज्य उपाध्यक्ष (गाइड), रंजीत चौहान - राज्य आयुक्त सह संयुक्त सचिव, रितिका सिंह - राज्य संगठन आयुक्त (गाइड), एवं मुकेश कुमार संयुक्त राज्य प्रशिक्षण आयुक्त के रूप में महामहिम से मिलने पटना राज भवन गए। इस शिष्टाचार भेंट में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के मुख्य उद्देश्यों – “व्यक्तिगत व जिम्मेदार नागरिकों एवं समुदायों के रूप में बालक-बालिकाओं के शारीरिक, बौद्धिक एवं सामाजिक भावनात्मक और आध्यात्मिक क्षमताओं के विकास में पूर्ण सहयोग देने के साथ ही हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स आंदोलन के मूल 3 सिद्धांतों क्रमश: 1) ईश्वर के प्रति कर्तव्य, 2) राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, एवं 3) अपने प्रति कर्तव्य, का बच्चों के जीवन में नियमतः पालन करना सिखाती है। इन्हीं सिद्धांतों एवं उद्देश्य को बिहार राज्य के सभी जिलों के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों एवं कॉलेजों में प्रशिक्षण के तौर पर लागू करने एवं राज्य में जिला-बार चल रही स्काउटिंग की गतिविधियों से संबंधित कुछ बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक महामहिम एवं उनके ओएसडी महोदय से चर्चा हुई जो जिसमें महामहिम महोदय को ‘बिहार राज्य हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के मुख्य संरक्षक के तौर पर सहमति प्रदान करने’, भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय साथ में बिहार राज्य कला संस्कृति एवं शिक्षा विभाग से मान्यता पत्र के साथ राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों की पूरी सूची सौंपी गई। 

साथ ही राज्य एवं जिलाबार स्काउट गाइड सदस्यों एवं अधिकारीगणों द्वारा सहयोगात्मक एवं जागरूकता पर कार्यक्रमों में परस्पर भागीदारी की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही जिला कमेटी एवं प्रशिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जिलों के नाम जो क्रमशः पटना, भोजपुर, छपरा, सीवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, वैशाली, मुंगेर, बक्सर, बेगूसराय, नवादा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, औरंगाबाद, रोहतास, सहरसा हैं उसमें सुचारू रूप से स्काउटिंग गतिविधियां एवं राज्य के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों, साथ ही प्लस टू एवं डिग्री कॉलेजों में कब बुलबुल, स्काउट गाइड एवं रेंजर रोवर के प्रशिक्षण के लिए जरूरी सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए महामहिम राज्यपाल महोदय से अनुरोध किया गया जिसके लिए महामहिम महोदय से यह आश्वासन मिला की अगर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के द्वारा राज्य के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों एवं कॉलेजों में स्काउटिंग गतिविधियों को सुचारू रूप से किया जाएगा तो राजभवन एवं महामहिम राज्यपाल महोदय की ओर से हर संभव मदद मिलेगी। 

                             राज्य मुख्य आयुक्त-डॉ आनंद कुमार, राज्य उपाध्यक्ष (गाइड विंग)-अनामिका सिंह (एमएलसी) एवं राज्य सचिव वरुण कुमार सिंह के द्वारा राज्यपाल महोदय से यह अनुरोध किया गया की जुलाई महीने के पहले सप्ताह में पटना के प्रेमचंद रंगशाला में राज्य स्तरीय स्काउटिंग का एक बड़ा एवं भव्य कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें राज्यपाल महोदय को उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाता है जिसके लिए महामहिम महोदय से कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आश्वासन मिला है। 

राज्य आयुक्त सह संयुक्त सचिव-रणजीत चौहान ने महामहिम राज्यपाल महोदय से राज्य इकाई को परस्पर अपना मार्गदर्शन प्रदान करते रहने के लिए अनुरोध किया साथ ही महामहिम राज्यपाल एवं उनके ओएसडी महोदय को हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार राज्य के प्रतिनिधियों को अपना बेशकीमती समय देने के लिए राज्य एवं पुरी जिला इकाई की तरफ से हृदयसह आभार व्यक्त किया।

0 Response to "हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार राज्य इकाई के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article