
पटना सिटी के शिवलोक नगर मे लगी आग से दर्जनों घर चपेट में आ गए युनाइटेड हैल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के सदस्यों ने की मदद
पटना सिटी बाइपास थाना अंतर्गत शिवलोक नगर में प्लास्टिक के कबाड़ी में आग से वहां के दर्जनों घर चपेट में आ गयी जिसकी सहायता के लिए यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम की सदस्यों ने स्थानीय लोंगो की सहायता की टीम के अध्यक्ष अमरजीत कुमार जी का कहना की जैसे ही दोपहर में आग लगनी की सूचना मिली उसी समय यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के पटना सिटी टीम के सदस्यों को सूचना दी गई ।
टीम के सदस्य नंदन पटेल एवं अन्य सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर घरों में रखें गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकलना और घरों में फंसे लोगों को घर की दीवार को तोड़कर घर से उन्हें सुरक्षित बाहर निकलने का काम किया
एवं दमकल के टीम के साथ आग को बुझाने में भी मदद किया,यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयरट्रस्ट टीम के सक्रिय सदस्य नंदन पटेल ,ऋषव कुमार, चंदन कुमार प्रजापति ,बाल्मीकि कुमार,नीरज कुमार ,अमित निषाद, मोहम्मद नईमुद्दीन, सुमित कुमार , बंटी कुमार एवं अन्य सदस्यों ने कबाड़ी से लगे आग को बुझाने में सक्रिय योगदान दिया,यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के अध्यक्ष अमरजीत कुमार, सचिव सत्यदीप पाठक, कोषाध्यक्ष आमोद कुमार, उपाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी का कहना हैं कि पटना के आवासीय इलाके में जितने भी कबाड़ी दुकान या गोदाम हैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्रशासन से अपील करेगी
0 Response to "पटना सिटी के शिवलोक नगर मे लगी आग से दर्जनों घर चपेट में आ गए युनाइटेड हैल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के सदस्यों ने की मदद"
एक टिप्पणी भेजें