
बिहार की बेटी तनिष्का शर्मा बनी मिस टीन अर्थ इंडिया,पूरे देश मे लहराया बिहार का परचम
बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है, इसी कड़ी में बिहार की बेटी तनिष्का शर्मा ने मिस टीन अर्थ इंडिया 2024 का खिताब जीतकर पूरे देश में लहराया बिहार का परचम,15 वर्षीय तनिष्का ने यह खिताब जीतकर अपने परिवार और बिहार का नाम रोशन किया है,तनिष्का ने कड़ी मेहनत के बल पर इस अवॉर्ड को जीता है, इस जीत के बाद उनके परिवार और बिहार में खुशी का माहौल है,तनिष्का अपना आइडल प्रियंका चोपड़ा को मानती हैं तनिष्का का सपना फैशन डिजाइनर बनने का है वह अपना एक फैशन ब्रांड खोलना चाहती हैं
तनिष्का ने कहा किसी भी काम में शॉर्टकट से सफलता नहीं मिलती, सेंट् जोसेफ' कान्वेंट हाई स्कूल से दसवीं की पढ़ाई कर चुकी है, उन्होंने कहा आगे चलकर वह पशु एवं पर्यावरण के लिए भी काम करेगी,अब वह इंटरनेशनल मिस टीन अर्थ दीवा के लिए तैयारी कर रही है, उन्होंने मिस टीन अर्थ इंडिया बनने पर इसका श्रेय अपने पिता डॉ विकास शर्मा पशु चिकित्सा एवं मां नीतू शर्मा जो इंजीनियर व फिटनेस कोच उन्हे दिया।
0 Response to "बिहार की बेटी तनिष्का शर्मा बनी मिस टीन अर्थ इंडिया,पूरे देश मे लहराया बिहार का परचम"
एक टिप्पणी भेजें