
सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव संजीव शंकर ने पटना स्थित पीआईबी,सीबीसी,दूरदर्शन और आकाशवाणी कार्यालय में स्वच्छता का किया निरीक्षण
भारत सरकार का स्वच्छता अभियान तीन दशमलव शून्य पूरे भारत में चलाया जा रहा है। अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। साथ ही सरकारी कार्यालयों में निष्प्रयोज्य वस्तुओं के निस्तारण और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव संजीव शंकर ने शुक्रवार को पटना स्थित प्रेस इन्फ़ॉर्मेशन ब्यूरो और केंद्रीय संचार ब्यूरो कार्यालयों तथा दूरदर्शन और आकाशवाणी पटना केंद्र में स्वच्छता का निरीक्षण किया।
स्वच्छता का निरीक्षण के बाद श्री शंकर ने स्वच्छता कार्यों को लेकर प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान की शुरुआत से अब तक लोगों में स्वच्छता के प्रति व्यवहार में परिवर्तन आया है और अब लोग स्वच्छता की संतृप्तता की ओर बढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति संकल्प लेने की ज़रूरत है ताकि स्वच्छ वातावरण बना रहे।
प्रेस इन्फ़ॉर्मेशन ब्यूरो के अपर महानिदेशक एस के मालवीय ने मौक़े पर पटना स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सभी कार्यालयों द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से अवगत कराया।मौक़े पर सीबीसी के उपनिदेशक संजय कुमार ने अपनी पुस्तक अभी मैं ज़िंदा हूँ गौरैया और ज़ुल्फ़िकार अली 1857के गुमनाम योद्धा संयुक्त सचिव संजीव शंकर को भेंट किया।
0 Response to "सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव संजीव शंकर ने पटना स्थित पीआईबी,सीबीसी,दूरदर्शन और आकाशवाणी कार्यालय में स्वच्छता का किया निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें