-->

स्वच्छता अभियान 3.0 ‘  के तहत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय पटना  द्वारा मध्य विद्यालय रामजी चक, दीद्या, पटना में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

स्वच्छता अभियान 3.0 ‘ के तहत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय पटना द्वारा मध्य विद्यालय रामजी चक, दीद्या, पटना में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

 ‘स्वच्छता अभियान 3.0 ‘  के तहत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय पटना  द्वारा मध्य विद्यालय रामजी चक, दीद्या, पटना में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन 

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंर्तगत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग) भारत सरकार, पटना द्वारा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक देशव्यापी ‘स्वच्छता अभियान 3.0’ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार  (11 अक्टूबर 2023) को रा0प्र0सां0का0 (क्षे0सं0प्र0), क्षेत्रीय कार्यालय, पटना द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्धेश्य से मध्य विद्यालय रामजी चक, दीद्या, पटना में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। 

कार्यक्रम का उद्घाटन एन. संगीता, उपमहानिदेशक, परिमल, उप निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय, पटना एवं मध्य विद्यालय रामजी चक विद्यालय के प्रधानाध्यपक राणा रणजीत सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

मौके पर एन. संगीता, उप महानिदेशक ने उपस्थिति लोगों को इस मिशन में जुड़़ने का आहवान किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के बीच पेंटिग एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। पेंटिंग एवं क्विज में प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय विजेता को पुरस्कार दिया गया। स्वच्छता के महत्त्व को समझाने के लिए इस कार्यालय के रेशु कुमारी एवं रूबी कुमारी ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम के दौरान सुधीर कुमार झा (व0सां0अ0), देवेन्द्र कुमार (व0सां0अ0), एम.के. गुप्ता (व0सां0अ0), और उस विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित थे।

0 Response to "स्वच्छता अभियान 3.0 ‘ के तहत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय पटना द्वारा मध्य विद्यालय रामजी चक, दीद्या, पटना में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article