
लायंस क्लब सरजापुरा का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न और लायंस क्लब सरजापुरा टाउन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन रूपेश चंद्रा चुने गए
*लायंस क्लब सरजापुरा का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न और लायंस क्लब सरजापुरा टाउन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन रूपेश चंद्रा चुने गए*
बेंगलुरु /09 अगस्त 2023. सम्मानित लायन सदस्यों की उपस्थिति में लायंस क्लब ऑफ सरजापुरा टाउन और लियो क्लब सरजापुरा द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और उसके बाद क्लब के नये अध्यक्ष का चुनाव किया गया |
इस सुनहरे मौके पर उपस्थित आदरणीय सदस्यों में प्रथम वीडीजी लायन चंद्र एच रेड्डी, द्वितीय वीडीजी लायन अश्वथ नारायण, डीसीएस लायन परेश सेठ, डीसीटी लायन नलिनी मुंडोली उपस्थित थी |
इस समारोह में शिरकत करने वालों में एलसीआईएफ कोर्डिनेटर लायन अरुण कुमार, आर सी लायन मंजूनाथ केएन और जीएसटी सदस्य लायन मोहन कुमार थे, उपस्थित जनसमुदाय आयोजन में अपनी भागीदारी और आयोजन की उपलब्धियों से प्रसन्न थे
उनके साथ, सचिव लायन धीपा जैकब जो कि एक व्यवसायिक उद्यमी हैँ , कोषाध्यक्ष लायन प्रदीप खुम्मन जो कि एक एक आईटी पेशेवर हैँ , प्रथम वीपी और लियो सलाहकार जो कि पेशे से एक शिक्षाविद् हैँ लायन सुपर्णा चटर्जी और पीठासीन अधिकारी लायन पूजा चंद्रा, एक सामाज सेवक और ऊधमी के रूप में पूर्व अनुभव के साथ उपस्थित थी |
आपको बता दें कि पूजा चंद्रा
लायंस क्लब सरजापुरा की दो बार अध्यक्ष रह चुकी हैँ और सचिव पद पर रहकर भी क्लब को अपना विशेष योगदान देती आई हैँ |
हर क्षेत्र में अपनी सफलता को ध्येय बनाकर आगे बढ़ते रहने वाली पूजा जी अपने पूर्व अनुभव के साथ, वर्तमान में भी उपस्थित होकर पूर्व की तरह भूमिका निभाती रही |
इस अवसर पर स्वामी अश्वत नारायण क्लब के कार्य और योगदान के बारे मे उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की.
शपथ ग्रहण समारोह लायंस क्लब सरजापुरा टाउन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन रूपेश चंद्रा का था ,जो कि एक आईटी पेशेवर होने के बावजूद समुदाय की सेवा करने के लिए हमेशा से समर्पित रहे हैं, इनके नजरिये से गरीबो और जरूरमंदो की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम हैँ ||
इस शुभ अवसर पर लायंस क्लब सरापुरा 317ई ने ग्रामीण सरकारी स्कूल मुंगुलु स्कूल के बच्चों को नोटबुक, कॉपी,पेंसिल बॉक्स और स्टेशनरी के सामान बाटे गए |
तोहफा मिलते बच्चों के चेहरें खिल उठे और लायंस क्लब के सदस्यों को आत्मसंतुष्टि का सुख प्राप्त हुआ |
विगत दिनों लायंस क्लब सरजापुरा टाउन ने पूजा चंद्रा के नेतृत्व में ई कचरे का पुनर्चक्रण किया गया था |
खुशी की बात ये थी कि बच्चों को दिया जाने वालें नोटबुक और पेंसिल, स्टेशनरी के सामान ई कचरे से बने हुए थे, ये बात क्लब की उपलब्धि और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता हैँ |
कार्यक्रम के दौरान कुचिपुड़ी नृत्य में लायन शोभा राव की बेटी वैष्णवी का प्रदर्शन काबिलेतारीफ था | वैष्णवी अपने नृत्य कौशल से समारोह में उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत ली |
डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डायबिटिक लायन डॉ. परमेश, लायंस क्लब सरजापुरा टाउन के पदाधिकारी जैसे लायन बनिता नाग, लायन अनुषा, लायन राधिका देवी, लायन दीपा, लायन अनिल कुमार, लायन सुदीप सेन और अन्य दोस्तों और रिश्तेदारों की उपस्थिति लायंस क्लब के मजबूत समर्थन और एकता का प्रतीक है।
0 Response to "लायंस क्लब सरजापुरा का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न और लायंस क्लब सरजापुरा टाउन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन रूपेश चंद्रा चुने गए"
एक टिप्पणी भेजें