
माली समाज को सभी राजनीतिक पार्टियों में मिले उचित हिस्सेदारी--अजय मालाकार
गाजीपुर (देसरी)--
माली समाज को सभी राजनीतिक पार्टियों में मिले उचित हिस्सेदारी--अजय मालाकार
माली मालाकार कल्याण समिति वैशाली जिला इकाई के तत्वाधान में माली समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक देसरी प्रखंड अंतर्गत गाजीपुर माली टोला स्थित एक निजी सभागार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के जिला कोषाध्यक्ष डॉ शत्रुघ्न भगत ने की जबकि संचालन सुधीर कुमार भगत ने किया। सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित लोगों ने नमन किया। बैठक में माली मालाकार कल्याण समिति संगठन को मजबूती पर बल देते हुए कमेटी विस्तार करने पर चर्चा की गई। संगठित समाज,शिक्षित समाज और जागरूक समाज बनाने पर सभी लोगों ने संकल्प लिया। पूरे वैशाली जिला में माली मालाकार कल्याण समिति आगामी चुनाव को देखते हुए कमर कस ली है और सरकार से अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह मुस्तादी से तैयार है। देश की आजादी के 76 वर्ष बाद भी आज भी माली समाज हर क्षेत्रों में उपेक्षा का शिकार रहा है। इसको लेकर माली समाज में काफी आक्रोश है। शिक्षा पर फोकस करते हुए समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया। सर्वसम्मति से देसरी प्रखंड स्तरीय कमिटी विस्तार करते हुए अध्यक्ष पद पर दिलीप मालाकार,संरक्षक रामप्रवेश भगत,सचिव पंकज मालाकार, उपाध्यक्ष केदार भगत,कोषाध्यक्ष दिनेश भगत,उपसचिव अविनाश मालाकार,महासचिव विपिन मालाकार एवं प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र भगत को माला पहनकर मनोनीत किया गया एवं साथ ही मनोनयन पत्र जारी कर उपस्थित लोगों ने बधाई एवं शुभकामना दी। मौके पर विचार प्रकट करने में माली मालाकार कल्याण समिति प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय मालाकार,जिला संरक्षक अनिल भक्ता,जिला मंत्री अशोक भगत,जिला सचिव सुनील भगत(उपमुखिया),रामबाबू भगत, मनोज मालाकार,राजकुमार भगत,भोला भगत,जोगिंदर भगत, संतोष भगत,गणेश भगत, सत्यनारायण भगत,उपेंद्र भगत सहित अनेको माली समाज के लोग उपस्थित थे।अंत में माली समाज के लोगों ने एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।
0 Response to "माली समाज को सभी राजनीतिक पार्टियों में मिले उचित हिस्सेदारी--अजय मालाकार "
एक टिप्पणी भेजें