-->

कायस्थ समाज की एकजुटता के लिए जीवनभर प्रयासरत रहे स्व.रविनंदन सहाय

कायस्थ समाज की एकजुटता के लिए जीवनभर प्रयासरत रहे स्व.रविनंदन सहाय


 कायस्थ समाज की एकजुटता के लिए जीवनभर प्रयासरत रहे स्व.रविनंदन सहाय

81वीं जयंती पर लोगो ने किया याद, गरीबों को खिलाया खाना

पटना । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय रविनंदन सहाय उर्फ अमर भैया की 81वीं जयंती ठाकुर प्रसाद कम्युनिटी हॉल, किदवईपुरी में समारोहपूर्वक मनाई गई । इस मौके पर चित्रांश परिवार से जुड़े लोगों ने अमर भैया के साथ बिताए पलों को याद किया और कहा कि स्वर्गीय रविनंदन सहाय का व्यक्तित्व विशाल था, पूरा जीवन उन्होंने दूसरों की भलाई मे लगा दिया। कायस्थ समाज के लोगों को, चाहे गरीब हो या अमीर, सभी को एक नजरिए से वे देखते थे और मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनका सपना था कि कायस्थ समाज एकजुट हो और समाज की एकजुटता ऐसी बने कि राज्य की सरकार हो या केंद्र की सरकार हो,कोई दल या नेता कायस्थों की उपेक्षा न कर सके और समाज की पहचान राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शिक्षा आदि सभी क्षेत्रों में बनी रहे। पटना समेत देश के 16 राज्य में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का संगठन है और सभी राज्यों, जिलों में अमर भैया की जयंती मनाई गईं।महावीर मंदिर के पास गरीबों में भोजन पैकेट बांटे गए।

प्रार्थना सभा के बाद स्व. रविनंदन सहाय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंहा ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा, सभी कायस्थों को एकजुट होना होगा नहीं तो भावी समाज माफ नहीं करेगा । हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी । 

मनहर कृष्ण अतुल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कायस्थ पत्रिका के संपादक , ने कहा कि अमर भैया

चित्रांश परिवार के लिए काम करते थे लेकिन रिजल्ट की चिंता नहीं करते थे। कायस्थ के लिए बेहिचक पैरवी करते थे, संगठन को देशभर में मजबूत करना चाहते थे। उन्होंने कहा, अमर भैया की सोच के हिसाब से ही कायस्थ पत्रिका निकल रही है और अमर भैया के प्रति यही मेरी श्रद्धांजलि है।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा, चित्रांश विजय कुमार सिन्हा, माया श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, चित्रांश अशोक प्रियदर्शी , सुनील कुमार सिन्हा प्रचार प्रसार अध्यक्ष, विनय कुमार सिन्हा अधिवक्ता मंच, अजीत कुमार पटना जिलाध्यक्ष, सुनील कुमार, अमर कुमार सिन्हा, अमरेश प्रसाद प्रदेश सचिव, मीडिया प्रभारी पत्रकार विजय शंकर, आजाद शक्ति , शैलेंद्र नारायण सोनू, युवा अध्यक्ष अभिषेक आनंद, प्रभात बिहारी ,मुकेश कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

0 Response to "कायस्थ समाज की एकजुटता के लिए जीवनभर प्रयासरत रहे स्व.रविनंदन सहाय"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article