-->

" गार्गी उदयमी सखी सावन महोत्सव 2023" बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया

" गार्गी उदयमी सखी सावन महोत्सव 2023" बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया


गार्गी अध्याय द्वारा आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार जो शिक्षा समता और उद्यमिता के स्तंभों पर आधारित है और आईपीएस विकास वैभव के विचारों से प्रेरित अभियान है उसके अंतरगत होटल पाइन में " गार्गी उदयमी सखी सावन महोत्सव 2023" बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। महिलाओं को आगे बढ़ाने में गार्गी अध्याय निरंतर प्रयास कर रही है और इस सावन महोत्सव में केवल उत्सव नहीं बल्कि महिला उद्यमियों के लिए स्टॉल लगाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया ताकि उन्हें रोजगार के अवसर मिल सकें। ये स्टॉल बिहार के मिथिला कला, हस्तनिर्मित आभूषण कार्य, क्रोसिया और पापड़ अचार जैसे छोटे से छोटे उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए लगाए गए और उनके इस प्रयास के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए तथा महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के लिए हुनर से रोजगार की ओर गार्गी अध्याय के द्वारा बहुत अच्छी पहल की गई जिसमे गार्गी कृत्या और गार्गी कला कौशल प्रशिक्षण केंद्र के उदघाटन की भी घोषण। की गई जो खासकर वंचित वर्ग की महिलाओं के लिए किया जाएगा।

साथ ही साथ एक भव्य रूप से और चयन प्रतियोगिता के तहत तीन श्रेणियों में गार्गी सावन क्वीन, गार्गी सावन प्रिंसेस और गार्गी सावन नन्हीं परी प्रतियोगियों भी अयोजित किया गया जिसने महिलाओ ने और लड़कियों ने खूब बढ चढ कर हिस्सा लिया ताकी वो अपने टैलेंट के आधार पर ताज जीत सके। बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओ और नारी सशक्तीकरण के थीम के साथ जब प्रतिभागी रैंप पर उतरे तो तालियां बजती ही रही। पुरे बिहार से महिला उद्यमियों ने स्टॉल लगाए थे जिनको आईपीएस विकास वैभव जी के द्वारा सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं

को यदि हम उद्यमिता से जोड़कर हुनर से रोजगार की तरफ लाएं तो निश्चित ही बिहार सशक्त होगा। गार्गी सावन नन्हीं परी प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप ध्वनिकl , सेकेंड

 रनर अप, तन्वी सिंह और विनर यादवी सिंह रही। गार्गी सावन प्रिंसेज में विनर अनन्या राय, फर्स्ट रनर अप डॉ सरिता, सेकंड रनर अप रिया राज रही। गार्गी सावन क्वीन बनीं  अनन्या, फर्स्ट रनर अप रही बिन्नी कुमारी बाला और सेकंड रनर अप रही नेहा सिंह राठौड़। क्राउनिंग सेरेमनी फेमस सिंगर स्नेह उपाध्याय के द्वारा किया गया जिन्होने अपनी भी प्रस्तुति दी।

बिहार के व्यंजन, कजरी संगीत और नृत्य के साथ कई और मनोरंजन कार्यक्रम भी प्रस्तुति दी गई। अतिथियों का स्वागत डा प्रीति बाला ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अनुभूति वर्मा ने। नेहा सिंह और शायरीन इरम के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

 

0 Response to "" गार्गी उदयमी सखी सावन महोत्सव 2023" बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article